
नई दिल्ली:सलमान ख़ान इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘रेस 3’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। क्रिटिक्स की तमाम आलोचनाओं के बावजूद सलमान को उनके फैंस ने निराश होने से बचा लिया और उनकी फ़िल्म ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिखी।
ऐसे में सलमान ख़ान की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में आप उनकी यह ख़ुशी महसूस भी कर सकते हैं। दरअसल, यह तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से आई हैं, जिनमें वो अपने ख़ास बॉडीगार्ड शेरा के साथ मस्ती भरे मूड में कैमरे में कैद हुए हैं। सलमान का हर अंदाज़ बेहद ही निराला है और वो यह कहना गलत नहीं होगा कि वो जहां कहीं भी नज़र आते हैं छाये रहते हैं! इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं वो कितने खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
शेरा सलमान के साथ हमेशा रहने वाले बॉडीगार्ड्स में से हैं। वो सलमान का बेहद ख्याल रखते हैं। सलमान चाहे जहां कहीं भी जायें शेरा हमेशा उनके साथ ही होते हैं। हर सुख दुःख में वो साये की तरह सलमान के साथ देखे जाते रहे हैं। बहरहाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं सलमान और शेरा थोड़ी मस्ती भी कर रहे हैं। इन तस्वीरों से दोनों के रिश्ते और स्पेशल बॉन्डिंग को साफ़ समझा जा सकता है। सलमान की तरह शेरा भी काफी पॉपुलर हैं और उनकी बॉडी भी सलमान की तरह ही दमदार है!
सलमान अब अपने फेमस ‘दबंग टूर’ के लिए व्यस्त रहेंगे। जून के आख़िरी सप्ताह में सलमान कई देशों के दौरे पर रहेंगे और ‘दबंग टूर’ के तहत परफॉर्म भी करेंगे। उनके साथ उनकी पूरी टीम होगी, जिसमें डेज़ी शाह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक के होने की ख़बर है। इसके अलावा बात सलमान के आने वाले फ़िल्मों की करें तो प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘भारत’ उनकी आने वाली बड़ी फ़िल्मों में से एक होगी। सलमान इन दिनों छोटे पर्दे पर अपने शो ‘दस का दम’ में भी होस्ट करते नज़र आ रहे हैं!
Leave a Reply