सत्यम् लाइव 13 अप्रैल 2020 दिल्ली।। रविवार के भूकम्प के बाद आज दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापा गया है। मौसम विभाग के अनुसार इसका समय 1 बजकर 26 मिनट रहा है। इस बार फिर केन्द्र दिल्ली ही था। लगातार दूसरे दिन भूकम्प आना अब चिन्ता का विषय हो गया है। कल के भूकम्प पर लोगों का मानना है कि भौतिकवादी सुखों के कारण पहले नोवेल कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर रखा है अब अत्यधिक विकास भगवान को भी अच्छा नहीं लग रहा है। कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ताेे यहॉ तक कह दिया कि भगवान का क्या विचार है अब। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के झटके 5.45 मिनट पर रिक्टर 3.5 मापा गया था। रिक्टर कम था पर स्वयं अनुभव के आधार पर बता सकता हूॅ कि ऐसा लगा जैसे कि कोई बढा सा पहाड दो बार पटका गया हो। मेरे जीवन का पहला ऐसा अनुभव था। इससे पहले भी भूकम्प मैनेें देखें हैं पर हिलने और झटके में अन्तर होता है ये झटका कोई पहाड पटकने जैसा था।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Leave a Reply