P.N.B बैंक के 11,500 करोड़ के महाघोटाले का आरोपी नीरव मोदी भारत से भाग गया है लेकिन उसका वकील सामने आया है. वकील विजय अग्रवाल नीरव मोदी का केस लड़ने के लिए दुबई से देर रात मुंबई पहुंचे और अपने मुवक्किल के खिलाफ उठ रहे सवालों के जवाब दिए.
विजय अग्रवाल ने दावा किया कि नीरव मोदी भागे नहीं बल्कि बिजनेस के लिए पहले से ही विदेश में थे., विजय अग्रवाल ने ये नहीं बताया कि नीरव मोदी कहां है, लेकिन ये ज़रूर कहा कि घोटाला जितने का बताया जा रहा है उतने का नहीं है.और कहा कि नीरव मोदी निर्दोष ह
पढ़ें कैसे CBI और ED करेंगे नीरव-मेहुल से 11,500 करोड़ रुपये की वसूली?
वकील विजय अग्रवाल ने ये भी साफ किया कि फिलहाल नीरव मोदी किसी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे. उनका कहना था कि जांच एजेंसियां नीरव मोदी के कर्मचारियों को परेशान करने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी कई घोटाले सामने आए हैं लेकिन अदालत में आरोप साबित नहीं हो सके और नीरव के मामले में भी ऐसा ही होगा नीरव-पीएम मोदी की तस्वीर पर बोले अमित शाह-‘साथ नजर आने पर आरोप साबित नहीं होता’
जब से इस घोटाले की गूंज सुनाई दी है, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के ठिकानों पर सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है. इस सिलसिले में सीबीआई ने अब तक कंपनी के पांच लोगों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नीरव मोदी की कंपनी के CFO विपुल अंबानी समेत कंपनी के 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. विपुल अंबानी देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश और अनिल अंबानी के चचेरे भाई हैं
पांच साल में फ्रॉड से बैकों को हुआ 70,000 करोड़ का नुकसान, हर महीने 382 फ्रॉड होते हैं
हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पीएनबी घोटाले के बीच जानिए कि बैंक में जमा आपका पैसा कितना सुरक्षित है?
इस मामले में सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 3 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है. अबतक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.