चीन: वनप्लस 6 स्मार्टफोन के लॉन्च में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन फोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है। चीन की एक टेक्नोलॉजी आधारित वेबसाइट ने वनप्लस 6 की तस्वीर लीक की है। लीक तस्वीर से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में वर्टिकल कैमरा सेटअप होगा और iPhone X जैसा नॉच होगा। चीइनीज कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
खासियत ये है
तस्वीर से पता चला है कि स्मार्टफोन में वर्टिकल ड्यूअल कैमरा सेटअप के साथ ग्लास बॉडी डिजाइन होगी। इसके अलावा, इसमें बेजल-लेस डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें एज-टू-एज डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में टॉप पर iPhone X जैसा नॉच दिया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैस और फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। रियर कैमरा के नीचे वनप्लस का ‘लोगो’ प्रिंट होगा। अभी तस्वीर से यह पता नहीं चल पाया है कि फोन में फेस अनलॉक फीचर होगा या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है
Leave a Reply