मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विपश्यना कोर्स पूरा हो गया है। बृहस्पतिवार को केंद्र से बाहर निकलते उन्होंने पहला ट्वीट किया, ‘दस दिन का विपश्यना कोर्स करके लौट रहा हूं।
मैं खुद को ताजा और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।’ केजरीवाल के बृहस्पतिवार रात तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है।
केजरीवाल के दस दिन बाद आए पहले ट्वीट के साथ ही सोशल मीडिया पर किसी ने उनके आने का स्वागत किया तो कुछ ने कहा कि आराम मिल रहा है तो दस दिन और चले जाएं।
सीएम के आने के बाद लौटेगी सीयासी गर्मी
केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
वहीं किसी ने कहा कि ट्वीटर सूना-सूना लग रहा था। मुख्यमंत्री के काम पर लौटने के बाद एक बाद फिर राजधानी में सियासी गर्मी आने की उम्मीद है।
केजरीवाल एक अगस्त को विपश्यना के लिए हिमाचल गए थे। इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने उपराज्यपाल को दिल्ली का बॉस बताने वाला आदेश दिया।
उस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच उपराज्यपाल ने डेढ़ साल के दौरान सरकार द्वारा लिए गए सभी ऐसे फैसले, आदेश, अधिसूचना की कॉपी अधिकारियों से मंगा ली जिसमें उनकी मंजूरी की जरूरत थी लेकिन नहीं ली गई।
Leave a Reply