दिल्ली: आज दिनांक 28 अप्रैल 2017 को राजकीय लेडी नायस मूक बधिर विधालय फ़िरोज़शाह कोटला नई दिल्ली-110002, में कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह किया गया, जो विधालय के दवरा किया गया इस समारोह में श्रवण विक्लांग छात्र/छात्राओ के साथ साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे, और फोटो सेशन भी किया गया इस फोटो सेशन में मुख्य रूप से विधालय की प्रधानाचार्या/डी.डी.ओ. सुश्री रीना गौतम भी उपस्थित रही और साथ में श्री जी. बी. सिंह (विधालय प्रभारी) और श्री मुरली सिंह (विशेष शिक्षक), श्री कृपा शंकर तिवारी (विशेष शिक्षक) और शशि सक्सेना, मुकेश कुमार, गीता सिंह (सीबीएसई प्रभारी), मिलिन्द लता त्यागी, सुशीला गौतम, श्री ऍम एल मीणा, श्री दीपक कुमार (कंप्यूटर विभाग) आदि उपस्थित रहे,
क्या आप जानते है की भारत में केवल ये ही एक ऐसा कक्षा 12 तक का विधालय है जो सी. बी. एस. ई. से मान्यता प्राप्त विधालय है ओर जो श्रवण विकलांग छात्र/ छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर उन्हें अपने पेरो पर खड़ा होना सिखाता है इसकी प्रधानाचार्या/ डी.डी.ओ. सुश्री रीना गौतम जी है जिन्होंने अपना सारा जीवन इन श्रवण विकलांग छात्र/ छात्राओं के लिए समर्पित कर दिया है
Leave a Reply