मुंबई : दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के चाहने वालों को उनके अंतिम दर्शन का मौका मिला है। उनके पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जा चुका है और एक के बाद एक राजनेता, फिल्मी सितारे व आम लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उनके अंतिम दर्शन के लिए क्लब के बाहर श्रीदेवी के फैन्स की भीड़ उमड़ने लगी है। माहौल को देखते हुए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। आम लोगों को 12.30 बजे तक उनके अंतिम दर्शनों का मौक मिलेगा।
अंतिम दर्शन करने के लिए क्लब में फराह खान, सोनम कपूर, उर्वशी रौतेला, अन्नू कपूर, अरबाज खान के अलावा ठाकरे परिवार भी पहुंचा।
दोपहर 3:30 बजे होगा अंतिम संस्कार
आज दोपहर 3.30 बजे पवनहंस श्मशान में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी।
बॉलीवुड सितारों ने किए अंतिम दर्शन
मंगलावर रात 10.30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पहुंचने के बाद उनके घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ बहुत बढ़ गई। रातभर उनके घर सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा और एक के बाद एक बॉलीवुड की हस्तियां उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगी। उनके निधन पर न सिर्फ मायानगरी बल्कि पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। मंगलवार देर रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचते ही उनके निवास के बाहर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ फैन्स तो सारी रात उनके घर के बाहर मौजूद रहे। मंगलवार को सांत्वना देने आए सितारों में सैफ अली खान, उनकी बेटी सारा अली खान, सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी, वहीदा रहमान (जिन्होंने फिल्म लम्हे में श्रीदेवी की मां का रोल किया था), निर्देशक फरहा खान, अभिनेत्री नीलिमा अजीम, संगीतकार बप्पी लहरी, रमेश सिप्पी, उनकी पत्नी किरण सिप्पी, अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रमुख रहे।
यकीन नहीं हो रहा…श्रीदेवी अब नहीं रहीं
श्रीदेवी के मूल गांव के लोगों ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। शिवकाशी के लोगों ने कहा कि विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि श्रीदेवी का निधन हो गया है। बता दें कि श्रीदेवी का जन्म मीनाम्पत्ति के शिवकाशी में हुआ था।
श्रीदेवी के फैन्स को मिला मौका उनके अंतिम दर्शन का, शोक मे डूबी मायानगरी
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.