नई दिल्ली (5 सितंबर):मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने रविवार को जहर सुसाइड करने का प्रयास किया। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंगर सपना पिछले काफी दिनों से एक गीत को लेकर विवादों में थी और गुडग़ांव पुलिस में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया हुआ हैं। डांसर सपना पर आरोप है कि इन्होंने गुडग़ांव के चक्करपुर इलाके में रागनी प्रोग्राम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे थे।
सोशल ऑर्गेनाइजेशन निगाहें के नेशनल प्रेसिडेंट नबाव सतपाल तंवर ने थाने में सपना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। संजय चौहान नामक व्यक्ति ने भी गीत में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सपना के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने गुडग़ांव के नवाब सतपाल तंवर को यह कदम उठाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है ।