सलमान खान को सजा के मामले में पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद डॉ शाफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि सलमान खान को दी गई सजा मुसलमानों और दलितों पर हो रहे ज़ुल्म का ही हिस्सा है. उसी नियत से ये काम हुआ है. विशेष रूप से सलमान खान को सजा देकर इस मामले में भी उसी ज़ुल्म को ज़ाहिर कर दिया गया है.सलमान खान देश का ज़िम्मेदार आदमी है उसने दुनिया में देश का सर ऊंचा किया है लेकिन इसके बावजूद भी उसे सजा दी जा रही है. ये भी उसी ज़ुल्म का हिस्सा है जो देश में दलितों और मुसलमानों पर हो रहा है. सलमान खान के साथ अन्याय हुआ है. डॉ बर्क सांसद रहते हुए पार्लियामेंट में बाबरी मस्जिद की शाहदत पर काला झंडा तक लहरा चुके हैं.
डॉ बर्क उत्तर प्रदेश विधान सभा में चार बार विधायक रह चुके हैं और 1990 में मुलायम सिंह सरकार में कैबनेट मंत्री भी रहे हैं. इसके अलावा डॉ बर्क चार बार लोक सभा में सांसद भी रह चुके हैं. अभी डॉ बर्क एमआईएम में हैं और इस से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुके हैं.
Leave a Reply