नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला।
पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी के इशारे पर केजरीवाल के सुरक्षा इंतजाम में लापरवाही बरती गई है। साथ ही आशंका जाहिर की कि कहीं यह किसी बड़ी दुर्घटना का पूर्वाभ्यास तो नहीं है।
खास बात यह कि केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वालों में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल थे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सवाल किया कि बुधवार शाम तक दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव ऑफिस की तरफ से आगाह करने के बाद भी यह सब हुआ।
हमले के तुरंत बाद वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि दिल्ली चुनाव से पहले के सारे दृश्य मौजूद हैं। परिणाम भी वैसा ही रहेगा। परोक्ष तौर पर केंद्र पर हमला करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि यह जो तुम्हारे हाथ में चाकू-छुरी और बेंत हैं, यह सब तुम्हारी हार के स्वीकार के संकेत हैं।