न्यूयार्क : उत्तर कोरिया की ओर से सीरिया को सामान भेजा जा रहा है जिसका इस्तेमाल रासायनिक हथियार को बनाने में किया जा सकता है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के डिप्लोमैट ने दी। सूत्रों की खबर के अनुसार नाम न बताने की शर्त पर डिप्लोमैट ने उत्तर कोरिया ने एसिड-रेसिस्टेंट टाइल्स, वाल्वस और थर्मामीटर सीरिया को भेजा था। वे उत्तर कोरिया पर यूएन पैनल द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट की जानकारी दे रहे थे।
बशर अल-असद सत्तारूढ़ सीरिया को रासायनिक हथियार भेजे जाने के बाद उत्तर कोरिया मिसाइल विशेषज्ञों ने 2016 और 2017 में सीरिया का दौरा किया था। इसमें से एक ट्रिप के दौरान टेक्निशियन सीरियाई सैन्य फैसिलिटी में रुके। यूएन मेंबर स्टेट ने विशेषज्ञों के पैनल को बताया कि उत्तर कोरिया के वैज्ञानिक अभी भी बारजेह, अदरा और हमा में कार्यरत हो सकते हैं। दमिश्क के पूर्वी घौटा में रासायनिक गैस हमले के लिए सीरिया को दोषी करार देने के दो दिन बाद यह विवरण सामने आया है। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार की ओर से लगातार रासायनिक हथियार के इस्तेमाल को नकारा जा रहा है।
चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराने वाले संस्थानों ने कहा कि उन्होंने नियमित रुप से रसायनिक हमलों के पीड़ितों का इलाज किया वहीं इन्होंने सरकार के आर्मी पर आरोप लगाया। असद सरकार के खिलाफ अमेरिका व अन्य देशों ने भी यही आरोप लगाया है। ब्रिटेन ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर सीरियाई सैनिकों पर हवाई हमले की धमकी तक दी है।
अनेकों अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने उन सभी वस्तुओं का निर्यात जिसपर पिछले वर्ष जनवरी से सितंबर के बीच प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके कोयला निर्यात के आयातकों में चीन था। चीन ने लगातार प्रतिबंधों के उल्लंघन की बात को अस्वीकार किया है।
Leave a Reply