नई दिल्ली: स्पेन में पिछले साल जन्म से ज्यादा मौतें हुई। देश में 1941 से जनसंख्या रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान के अनुसार, साल 2017 में जन्मदर में 4.5 फीसद की गिरावट आई, जबकि मृत्युदर में 3.2 फीसद की वृद्धि हुई। इन आंकड़ों में शरणार्थियों के चलते स्पेन की आबादी में आए बदलाव को शामिल नहीं किया गया है।
पेंशन में होगी वृद्धि
ताजा आंकड़े जारी होने के बाद देश में पेंशन प्रणाली को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। स्पेन की नई सरकार ने महंगाई को देखते हुए पेंशन में वृद्धि का वादा किया है। अर्थव्यवस्था में गिरावट के चलते सरकार ने घाटे पर अंकुश लगाने के लिए पिछले कई सालों से इसमें कोई वृद्धि नहीं की।
देश में लंबी होती है औसत आयु
स्पेन को यूरोप के सबसे निम्न जन्मदर वाले देशों में गिना जाता है। जबकि यहां के लोगों की औसत आयु काफी लंबी होती है। इसलिए इस बात को लेकर चिंता जाहिर की जाती है कि यहां की बुजुर्ग आबादी को मौजूदा सामाजिक सुरक्षा प्रणाली से किस तरह की मदद मिलती है।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.