दिल्लीः कुछ लोगो के जीवन में सुख ही सुख होता है. उनका जीवन बहुत खुशहाल होता है. और कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन पर हर समय दुखों का पहाड़ टूटा रहता है. क्या आप जानते हैं ये सब भाग्य के कारण होता है जिनसे जीवन में सुख ही सुख होता है.
- हाथों में कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जो सुख देती हैं. ज्यादातर हाथों में सुख की रेखाएं होती हैं.
- रेखाएं ऊपर की ओर उठ रही होंगी आप असफल नहीं होंगे. आपकी मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल रहेंगे.
- जिस दिशा में प्रयास कर रहे होंगे उस दिशा में परिणाम नहीं मिलेंगे लेकिन किसी अन्य दिशा में सफलता मिलनी तय है.
- कानी उंगली के नीचे की रेखा सीधी हो तो धन का सुख देरीसे मिलता है.
- कानी उंगली के नीचे की रेखा पतली और दुबली हो तो भी धन का सुख देरी से मिलता है.
- रेखा गाढ़ी और लंबी होने पर 16 साल की उम्र से धन का सुख प्राप्त हो सकता है.
- रेखाएं छोटी हो तो 28-32 साल की आयु में धन मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.
- रेखा जितनी गहरी और स्पष्ट होगी धन उतना ज्यादा होगा.
- रेखा जितनी पतली होगी धन उतना ठीक-ठाक होगा.
- पतली रेखा होने पर आपकी जरूरतें पूरी होंगी.
- कानी उंगली के निचले या बीच वाले हिस्से पर खड़ी रेखाएं हैं तो किस्मत में अच्छे परिवर्तन आएंगे.
- सूर्य वाली उंगली के निचले या बीच वाले हिस्से पर खड़ी रेखाएं हैं तो किस्मत में अच्छे परिवर्तन आएंगे.
- रेखाएं कटी-फटी ना हों और रेखाएं स्पष्ट हो तो तकदीर में परिवर्तन होना तय हैं. लेकिन संघर्ष और मेहनत करनी होगी.
- कुछ ऐसे कार्य भी करने पड़ेंगे जिसे आप करना पंसद नहीं करेंगे.
- सूर्य उंगली पर खड़ी रेखाएं हों तो 25-27 साल की उम्र में तरक्की करेंगे.
- सूर्य उंगली पर खड़ी रेखाएं हों तो 32-38 साल की उम्र में तरक्की करेंगे.
- सूर्य उंगली पर खड़ी रेखाएं हों तो 41-45 साल की उम्र में तरक्की करेंगे. ऐसी रेखाओं के होने से जीवन में तरक्की मिलनी तय है.
Leave a Reply