दिल्ली मे एक बार फिर से युवती को शर्मसार होना पड़ा चेन्नई के रहने वाले एक बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया गया जिसमे बिजनेसमैन पर आरोप है कि उसने अपने रूम में कपड़े बदल रही 23 साल की युवती का चोरी से वीडियो बनाया है। युवती झारखंड की रहने वाली है और कीर्तिनगर के एक होटल में ठहरी हुई थी।
23 वर्षीय पीड़िता एक कॉलेज स्टूडेंट है। घटना की जानकारी होने पर उसने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद आरोपी बिजनेसमैन गिरफ्तार कर लिया गया। छात्रा एक शैक्षिक टूर में दिल्ली आई हुई थी। वह अपने क्लासमेट्स के साथ यहां ठहरी हुई थी। उसके रूम के बगल में एक बिजनेसमैन भी ठहरा हुआ था। पुलिस ने आरोपी बिजनेसमैन की पहचान दीपक बोरा के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी को फोन सीज कर लिया है और उसे जांच के लिए भेज दिया है।
छात्रा ने बताया कि बाथरूम में वह कपड़े बदल रही थी तभी उसे लगा कि कोई उसका वीडियो बना रहा है। युवती ने इस बारे में अपने टीचर्स को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद टीचर्स ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी।
Leave a Reply