ह्यूमानिन नामक प्रोटीन कोख में हिफाजत करता है बच्चे की

82070988 Downp6800135 Foetus Aged 12 Weeks Spl

दिल्ली: प्लेसेंटा में ज्यादा मात्रा में मौजूद प्रोटीन कोख में बच्चे की रक्षा करता है और कोख में बच्चे की मृत्यु होने बचाता है। जिन बच्चों का वजन जन्म के दौरान बहुत कम होता है उससे भी यह प्रोटीन उनकी रक्षा करता है। जिन बच्चों का वजन जन्म के दैरान 5.5 एलबीएस से कम होता है उन्हें बड़े होने पर मोटापा, हाई बल्ड प्रेशर और दिल की बीमारी जैसी परेशीनियां होती है।

Ads Middle of Post
Advertisements

कैलीफोर्नियां के वैज्ञानिकों ने पाया कि ह्यूमानिन नामक प्रोटीन प्लेसेंटा को गिरने और बच्चे तक पर्याप्त खुराक न मिलने पर बचाता है। अमेरिका में 10 प्रतिशत बच्चों का वजन जन्म के समय 5.5 एलबीएस से कम होता है। जिसका कारण बच्चों को प्लेसेंटा के द्वारा पर्याप्त पोषण न मिलना है। कोख में लंबे समय तक बच्चे को भरपूर पोषण न मिलने से जल्द डिलीवरी यहां तक की उसकी मृत्यु भी हो सकती है। ह्यूमानिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और जरूरी न्यूट्रिएंट को शिशु तक पहुंचाता है।

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.