दिल्ली: प्लेसेंटा में ज्यादा मात्रा में मौजूद प्रोटीन कोख में बच्चे की रक्षा करता है और कोख में बच्चे की मृत्यु होने बचाता है। जिन बच्चों का वजन जन्म के दौरान बहुत कम होता है उससे भी यह प्रोटीन उनकी रक्षा करता है। जिन बच्चों का वजन जन्म के दैरान 5.5 एलबीएस से कम होता है उन्हें बड़े होने पर मोटापा, हाई बल्ड प्रेशर और दिल की बीमारी जैसी परेशीनियां होती है।
कैलीफोर्नियां के वैज्ञानिकों ने पाया कि ह्यूमानिन नामक प्रोटीन प्लेसेंटा को गिरने और बच्चे तक पर्याप्त खुराक न मिलने पर बचाता है। अमेरिका में 10 प्रतिशत बच्चों का वजन जन्म के समय 5.5 एलबीएस से कम होता है। जिसका कारण बच्चों को प्लेसेंटा के द्वारा पर्याप्त पोषण न मिलना है। कोख में लंबे समय तक बच्चे को भरपूर पोषण न मिलने से जल्द डिलीवरी यहां तक की उसकी मृत्यु भी हो सकती है। ह्यूमानिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और जरूरी न्यूट्रिएंट को शिशु तक पहुंचाता है।
Leave a Reply