
50 से ज्यादा सडक पर बेहोश मिले। गुरूवार को रात्रि 3 बजे का हादसा है ये।
सत्यम् लाइव, 7 मई 2020।। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट इकाई में आज सुबह गैस रिसाव होने से एक बड़ा हादसा हो गया। गैस लीक होने की घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। विशाखापट्टनम जिले के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में गैस रिसाव की यह घटना सामने आई। आर.आर. वेंकटपुरम गांव में स्टाइलिन गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। 5000 लोग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार एलजी पालिमेर्स इण्डिया प्लांट, गोपपालपट्टनम के नजदीक नाथूथोटा क्षेत्र के पास वेंकटपुरम में रात्रि 3 बजे में अचानक गैस रिसाव हो गया जो 3 किलोमीटर तक फैल गयी। जबकि अब तक 10 किलोमीटर तक जानवर मरे हुए पाये गये हैं। जिसके कारण लोगों के शरीर में चकत्ते तथा ऑखाेंं में जलन हो रही है। यह कम्पनी सन् 1961 में एलजी पालिमर्स इण्डिया को पालिस्टाइलिन और सहपालिमर्स के निर्माण हेतु स्थापित किया गया था सन् 1978 में इसक विलय यूवी ग्रुप मैकडॉवल्स एण्ड कम्पनी लिमिटेड केे साथ हुआ था।
– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से दुखी, जिसने कई लोगों की जान ले ली। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply