सत्यम् लाइव, 22 फरवरी 2023, लखनऊ।। उप्र सरकार ने प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक जनपद एक मेडिकल कालेज की योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 45 जनपद मेडिकल कॉलेज से आच्छादित किए जा चुके हैं।
14 जनपदों में मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है। 14 नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। असाध्य रोगों की चिकित्सा हेतु 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 17 हजार किसान पाठशालाएं खुलने के लिये कहा। उप्र में दुग्ध उत्पादन, गन्ना. चीनी उत्पादन तथा इथेनॉल की आपूर्ति में पहले स्थान पर उप्र को मिलेगा।
प्रदेश के छुट्टा गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए योगी सरकार ने साढ़े 700 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। प्रदेश के अलग.अलग हिस्सों में गोशालाओं के निर्माण कराए जाने का प्रावधान है। गोसंरक्षण और पशु रोग नियंत्रण के लिए भी बजट में धनराशि तय की गई है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply