अभी तक यही जानकारी प्राप्त हो सकी है कि लॉकडाउन में बन्द पडी कम्पनी की सफाई की जा रही थी जिसके कारण बहुत समय से जमा गैस लीक हो गयी है।
सत्यम् लाइव, 8 मई 2020 दिल्ली।। कल विशाखापत्तनम् में हुए गैस रिसाव के हादसे में अब तक आयी सूचना के आधार पर बता दे कि गैस रिसाव की वजह से 3 से 4 किलोमीटर केे बीच में जितने भी गॉवों है वो खाली करा लिये गयेे हैंं इन गावों की सख्या 20 बताई जा रही है। अब या तो किलोमीटर ज्यादा हो सकतेे हैं या फिर गॉव कम। स्टाइरीन गैस जो लीक हुई है वो लगभग 5 हजार टन के लगभग बताई जा रही है ये कितनी घातक हो सकती है ये कह पाना अभी तक पूरी तरह से सम्भव नहीं है परन्तु इतना अवश्य कहा जा सकता है कि भोपाल गैस काण्ड का दर्द अभी भी वहॉ के लोग वयां करते हैंं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड के कारखाने में 3 दिसंबर 1984 को 42 हजार किलो जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। इसमें 3500 लोगों की मौत हुई थी। यह तो आधिकारिक आंकड़ा है, लेकिन माना जाता है कि इस हादसे में 15 हजार से 20 हजार के बीच में लोगों की जान गयी थी। यहां भी एक ऑर्गनिक कम्पाउंड से निकली गैस मिथाइल आईसोसाइनेट फैली थी। येे भी गैस कीटनाशक और पॉली प्रॉडक्ट बनाने के काम आती है। सुरक्षा के मद्देेनजर फायर विभाग ने अपनी गाडियों को तैनात कर रखा है। बताया जा रहा हैै कि लॉकडाउन केे दौरान बन्द पडी कम्पनी के गैस वाल्व में खराबी थी जो हादसे की वजह बन गयी। विशाखापत्तनम् नगर निगम कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला के मुताबिक अभी तो यही पता चला है कि पीवीसी या स्टाइनीन गैस का रिसाव से हादसा हुआ है पूरी बात जो जॉच के बाद कही जा सकती है। मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने अमरावती में अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक करने के बाद कहा कि जिला प्रशसन को तत्काल कदम उठाने की और जनता को सहायता करने केे निर्देश जारी कर दिये गये हैं अगर किसी को ऑखों में जलन या श्वॉस लेने की समस्या आये तो जिला प्रशासन से सम्पर्क करे। साथ ही गैस रिसाव के मृृृतकों के परिजनोंं को 1 करोड रूपये सहायता राशि देने की घोषणा भी कर दी है साथ कमेटी बनाकर जॉच के आदेश कर दिये हैं। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से कम्पनी से बात कर मृतकोंं के परिजनों को कम्पनी के ही प्लांट में नौकरी दिलाने की अपील की है जो वेटिलेटर पर व्यक्ति है उसके लिये मुख्यमंत्री ने 10 लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
इसे भी पढे : स्टीरीन गैस कितनी घातक ? https://www.satyamlive.com/how-deadly-is-styrene-gas/
उपसम्पादक सुनील शुक्ल