सत्यम् लाइव, 29 मार्च 2023, उत्तराखण्ड।। 28 से 30 मार्च तक तीन दिवसीय जी-20 समित में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे। उनके स्वागत मस्तक पर टीका लगाकर तथा छोलिया नृत्य से किया गया। 20 वीआइपी बसों ये विदेशी मेहमान होटल के लिए रवाना हुए।
जी-20 समित में शामिल होने के लिए पहुंचे मेहमानों में रसिया से चार, नाइजीरिया से दो, कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजिल से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना से दो, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपियन संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो प्रतिनिधि शामिल होने आये हैं।
रामनगर के जी-20 समित में मुख्य एजेन्डे पर विचार विमर्श किया जायेगा। पहला है ‘‘रोग नियंत्रण एवं महामारी’’ से निपटने की बेहतर उपाय हेतु ‘वन हेल्थ’ पर मंथन किया जायेगा। दूसरा एजेंडे है विज्ञान से जुड़ी जानकारी सुलभ व निशुल्क, त्वरित तरीके से कैसे सभी तक पहुंचाई जाये। शायद माध्यम ऑनालाइन के माध्यम होगा।
भारत की प्राथमिकताएं पर कौन-कौन से बिन्दु होने चाहिए विचार के साथ डिजिटल की आवश्यकता कितनी ?
- जैविक खेती,
- कर्म कौशल विकास से जलवायु रक्षक प्रणाली
- सम्पूर्ण स्वदेशी तकनीकि परिवर्तन
- 21वीं सदी का बहुपक्षीय संस्थान विकास
- महिलाओं का नेतृत्व के विकास रसोई चिकित्सा से
सुनील शुक्ल
Leave a Reply