नई दिल्ली,मोदी सरकार तीन साल पूरे हो चुके हैं और मंत्रीगण तीन साल की उपब्धियां गिनवाने में लग गये हैं, सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा, कि सरकार ने तीन साल में लोगों का भरोसा जीता है और तीन साल में लागू की गयी लगभग सौ योजनाओं ने भारत देश के अन्दर तथा देश से बाहर अपनी पहचान बनाई है, सहारनपुर की घटना शर्मनाक बताते हुए कहा कि दोषी को बक्श नहीं जाएगा वहीं आगरा पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने तीन साल की उपब्धियां बताई परन्तु जब धारा 370 पर बात आई तो उनका स्पष्ट जवाब था कि धारा 370 का मुददा हमारे चुनाव के वादे में शमिल नहीं था और अगर हाेगा भी तो सबसे आखिर में कार्य पूर्ण किया जायेगा।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.