सत्यम् लाइव, 4 जून 2020, दिल्ली।।रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिये और भी शानदार प्लान तैयार किये हैं जिसे 4X बेनेफिट ऑफर के नाम से जाना जायेगा। इस प्लान में आपको जून महिने में जियो का रिचार्ज कराने पर इलेक्ट्रॉनिक्स, कपडे और फुटवियर पर डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के बाउचर्स को आप रिलायंस डिटिजल, ट्रेंड्स फुटवियर और आजियो वेबसाइड पर यूज कर सकते हैं इस वेबसाइड के माध्यम से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्मस के जरिये लाभ लिया जा सकेगा। 4X बेनेफिट्स ऑफर के तहत आपको 249 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाने पर डिस्काउंट कूपन मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप रिलायंस डिजिटल, ट्रेंड्स, ट्रेंड्स फुटवियर और आजियो स्टोर्स पर कर सकेंगे। ये कूपन आपको आपके My Jio अकाउंट में मिलेंगे। यह ऑफर जियो के नए कस्टमर्स के साथ-साथ पुराने कस्टमर्स के लिए भी वैलिड है।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.