नई दिल्ली:आपने अभी तक बॉलीवुड के कई स्टार अभिनेता, अभिनेत्रियों और टीवी कलाकारों की कमाई के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन आप जानते हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की प्रतिदिन की कमाई कितनी है या वे हर माह कितना कमा लेते हैं।
कपिल अपने एक शो के लिए 60 से 80 लाख रुपए लेते हैं। उनकी एक महीने की इंकम का हिसाब लगाएं तो वह 5 करोड़ रुपए बनती है। जो किसी भी युवा स्टार से बहुत ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर ‘द कपिल शर्मा शो’ के अन्य कलाकारों में सुनील ग्रोवर एक एपिसोड के 10 से 12 लाख, किकु शारदा 5 से 7 लाख, तो ही इतनी ही रकम अली असगर भी लेते हैं। कप्पू की सरला 6 से 7 लाख तो रोशेल राव को 3 से 4 लाख रुपए एपिसोड से कमाई होती है।
Leave a Reply