सत्यम् लाइव, 5 अप्रैल 2023, दिल्ली।। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली राज्य के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस साल 9वीं और 11वीं कक्षा का परिणाम इतना खराब रहा है कि 96 प्रतिशत बच्चे फेल हुए हैं। साथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ, अनिल कुमार ने भी कहा कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार के बदहाल शिक्षा व्यवस्था के दिल्ली मॉडल की पोल खुल चुकी है।
वर्ल्ड क्लॉस एजुकेशन सिस्टम में दिल्ली सरकार के स्कूलों की 11वीं और 9वीं कक्षा के 96 प्रतिशत छात्र फेल होना साबित करता है कि केजरीवाल दिल्ली के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। केजरीवाल के लाख दावों के बावजूद दिल्ली में शिक्षा के स्तर गिरावट आई है। क्योंकि 60 छात्रों की कक्षा में यदि 4.5 छात्र ही पास हो रहे है। ये दिल्ली सरकार की शिक्षा बदहाली और नाकामी का सबसे बड़ा प्रमाण है।
वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि झूठे, मनगढ़ंत बातें करके बच्चों में नफरत भरने का काम बीजेपी के नेता कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी के नेता पढ़े.लिखे होते तो वे सरकारी आदेश को पढ़ पाते और समझ पाते कि यह एक साधारण रिचेकिंग की प्रक्रिया है जो हर साल होती है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि
वो पूरी दिल्ली में एक भी स्कूल ऐसा दिखा दे जहां पर 90 फीसदी से ज्यादा बच्चे फेल हो गए हैं एक से लेकर 12वीं तक किसी भी क्लास में ऐसा हुआ है तो दिखा दें। बीजेपी झूठे आरोप लगाने से बाज आए। दिल्ली सरकार सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में बच्चों को शानदार शिक्षा देने का काम कर रही है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में इतनी शानदार पढ़ाई हो रही है कि प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर बच्चे यहां एडमिशन ले रहे हैं।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply