गोरखपुर स्थित गोरखनाथ धाम मठ प्रबंधक की धर्मपत्नी के निधन पर पूरे क्षेत्र में फैली शोक की लहर!

Image Merge 1692288716341.png

सत्यम् लाइव, 16 अगस्त 2023, गोरखपुर (ऊ प्र): पूर्वी उत्तर प्रदेश के जाने-माने शक्तिपीठ गोरखनाथ धाम मठ के प्रबंधक श्री द्वारका तिवारी (गुरुजी) की धर्मपत्नी का विगत 6 अगस्त को निधन हो गया था, जिसके कारण पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

आपको बताते चलें की गोरखनाथ धाम मठ पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक जाना माना शक्तिपीठ है जोकि गुरु गोरखनाथ जी का स्वयंभू स्थान माना जाता है। दुनिया भर में गुरु गोरखनाथ जी के जितने भी शिष्य हैं या उनके अनुयाई हैं उनके लिए गोरखनाथ धाम मठ धार्मिक परिस्थितियों के हिसाब से काफी मान्यता रखता है।

शक्तिपीठ गोरखनाथ धाम मठ के प्रबंधक श्री द्वारका तिवारी (गुरुजी)

वर्तमान में मठ का प्रबंधन श्री द्वारका तिवारी (गुरुजी) की देखरेख में संपन्न हो रहा है, जिसके कारण यहां आने जाने वाले सभी भक्तों को तथा श्रद्धालुओं को गुरुजी से विशेष लगाव है।

विगत 6 अगस्त को गुरु जी की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा देवी का स्वर्गवास हो गया था जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के तथा आसपास के सभी जनपदों के लोगों में काफी भारी मात्रा में शोक की लहर फैल गई। मठ से जुड़े सभी श्रद्धालुओं को जैसे ही यह दुखद सूचना प्राप्त हुई वह सभी गुरुजी के पास शोक प्रकट करने पहुंच गए।

Ads Middle of Post
Advertisements

सत्यम् लाइव न्यूज़ के आगरा संवाददाता शरद शर्मा द्वारा जब मठ पहुंचकर गुरुजी से भेंट की गई, तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तब देखा गया की क्षेत्रीय लोग इस दुखद घटना से काफी भावुक दिखाई दिए।

संवाददाता शरद शर्मा द्वारा जब क्षेत्र में भ्रमण करके वहा के स्थानीय लोगों से बात की गई तो यह जानकारी मिली की पूर्वांचल के काफी बड़े हिस्से में श्री द्वारका तिवारी गुरुजी का लोगों से आध्यात्मिक तथा व्यवहारिक लगाव बना हुआ है, जिसके कारण काफी संख्या में लोग गुरुजी से मिलकर अपना शोक प्रकट करने पहुंच रहे हैं।

संवाददाता: शरद शर्मा (आगरा)

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.