सत्यम् लाहव, 22 मार्च, 2022, बिहार।। बिहार के पटना क्षेत्र के कैथवलिया में विश्व के सबसे ऊँचे विराट रामायण मन्दिर बन रहा है यह निर्माण महावीर मन्दिर न्यास के अन्तर्गत किया जा रहा है। इस न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल हैं। आचार्य ने बतया कि इस क्षेत्र के कई मुस्लिम अपनी जमीन मन्दिर के टृस्ट को रियायती दरों में दे रहे हैं साथ इश्तियाक अहमद खान ने अपनी बेशकीमती 2.5 करोड़ की जमीन मन्दिर को दान कर दी है। यह जमीन कुल 23 कट्ठा जमीन है इश्तियाक अहमद खान गुवाहाटी में व्यापार करते हैं। इस जमीन की कीमत इस समय 2.5 करोड़ बताई जा रही है।
इश्तियाक अहमद खान ने सोमवार को महावीर मन्दिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को जानकारी दी कि यह मैने कमेन्ट किया था कि यह जमीन फ्री ऑफ कॉस्ट देगें तो दिया। जब हिन्दु-मुस्लिम पर बात आई तो उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीतिज्ञ नहीं हॅू और न ही मुझे हिन्दु-मुस्लिम की लड़ाई करनी की कोई पंथ इजाजत देता है।
इसी दौरान मन्दिर निर्माण के लिये कई अन्य मुस्लिम ने भी सस्ते दरों पर जमीन उपलब्ध कराई। इसी जमीन के उपलब्घ होने से यह मन्दिर अपने नक्शें के अनुसार बनाया जा सकता है। इस पूरी जमीन में इश्तियाक अहमद की जमीन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण थी। अपने परिवार सहित इश्तियाक अहमद ने मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराकर सबको एक साथ मिल-जूल कर रहने की अपील की। इस समय जब इतना व्यापक विषय बना हुआ है उस समय सभी ने इस विषय को लेकर इश्तियाक अहमद खान की तारीफ की।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply