सत्यम् लाइव, 4 जून 2020, दिल्ली।। अमरिका में पिछले कई दिनों से चल रहे दंगे के मूल कारण पर डेरेक शॉविन पर पहले से लगाई गई थर्ड डिग्री मर्डर और गैर इरादतन हत्या का आरोप जो लगाया गया था वो अभी भी बरकरार रहेेगा। साथ ही अब उस स्थल पर उपस्थित थॉमस लेन, जे एलेक्सेंडर और टाउ थाओ को नौकरी से निकाले दिया गया हैं अब इन सब पर हत्या में मदद करने और हत्या को बढ़ावा देने के आरोप के तहत पर भी सजा दी जायेगी। जॉर्ज फ़्लॉयड एक अफ्रीकी मूल का था जो अमेरिका का निवासी था और अदालत के दस्तावेज़ों के मुताबिक पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन के ख़िलाफ़ सेंकड डिग्री मर्डर का केस दर्ज किया गया है। जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद अमरीका में नस्लीय भेदभाव के ख़िलाफ़ आक्रोश भड़क गया है। सीनेटर एमी क्लोबूचर ने कहा कि नई धाराओं न्याय की दिशा में ही एक क़दम हैं। वहीं फ़्लॉयड के परिवार के वकील बेन्यामिन क्रंप ने एक बयान दिया कि ”ये न्याय के मार्ग पर एक अहम क़दम है और हम शुक्रगुज़ार हैं अहम एक्शन लिया जा रहा है।” साथ ही कहा कि जांच अभी चल रही है और धाराएं बदल भी जा सकती हैं।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.