सत्यम् लाइव, 27 फरवरी 2023, मथुरा। मथुरा बरसाना ब्रज में होलाष्टक से शुरू हुई होली के प्रथम दिन विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी श्री धाम बरसाना श्रीराधा रानी मंदिर से बृज फाग महोत्सव के प्रथम दिन राधा रानी की सखियां कृष्ण बलराम के लिए होली का न्योता लेकर नंद भवन श्री नंद गांव में जाती हैं। श्रीकृष्ण बलराम को रंग गुलाल लगाकर बरसाना होली खेलने आने का न्योता दिया ।
यह सुनकर कृष्ण बलराम गोप ग्वाल के साथ बरसाना राधा रानी के यहां होली खेलने जाएंगे। इस खुशखबरी को सुनकर कृष्ण के सखा खुशी से नाचने झूमने लगे और नंद भवन में सखा और बृज गोपियों के बीच जमकर नाच हुआ । शाम को बरसाना में नंद गांव की तरफ से होली खेलने के लिए कृष्ण बलराम बरसाना आएंगे।
यह खबर नंद गांव के प्रतिनिधि पांडे जी द्वारा राधा रानी सखियों को बताया कि कृष्ण बलराम अगले दिन होली खेलने बरसाने आने के लिए तैयार हो गए हैं । इस खुशी में सखियों ने पांडे जी पर लड्डुओं से बरसात कर दी । जिसे बरसाना में पांडे लीला के नाम से जाना जाता है। प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है ।
बृज में होली का अपना एक अलग ही महत्व है बृज की होली सद्भाव प्रेम का संदेश देने वाली एक प्राचीन परंपरा है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना नंदगांव इस होली को देखने के लिए आते हैं 27 फरवरी को सुबह फाग आमंत्रण महोत्सव शाम को लड्डू होली लीला का आयोजन किया गया 28 फरवरी बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी 1 मार्च को नंदगांव में लठमार होली होगी।
संवाददाता- कन्हैया शर्मा, मथुरा
Leave a Reply