मथुरा के बरसाना में लठमार होली की सभी तैयारियां पूरी।

IMG 20230227 WA0023

सत्यम् लाइव, 27 फरवरी 2023, मथुरा। मथुरा बरसाना ब्रज में होलाष्टक से शुरू हुई होली के प्रथम दिन विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी श्री धाम बरसाना श्रीराधा रानी मंदिर से बृज फाग महोत्सव के प्रथम दिन राधा रानी की सखियां कृष्ण बलराम के लिए होली का न्योता लेकर नंद भवन श्री नंद गांव में जाती हैं। श्रीकृष्ण बलराम को रंग गुलाल लगाकर बरसाना होली खेलने आने का न्योता दिया ।

IMG 20230227 WA0030

यह सुनकर कृष्ण बलराम गोप ग्वाल के साथ बरसाना राधा रानी के यहां होली खेलने जाएंगे। इस खुशखबरी को सुनकर कृष्ण के सखा खुशी से नाचने झूमने लगे और नंद भवन में सखा और बृज गोपियों के बीच जमकर नाच हुआ । शाम को बरसाना में नंद गांव की तरफ से होली खेलने के लिए कृष्ण बलराम बरसाना आएंगे।

IMG 20230227 WA0029

यह खबर नंद गांव के प्रतिनिधि पांडे जी द्वारा राधा रानी सखियों को बताया कि कृष्ण बलराम अगले दिन होली खेलने बरसाने आने के लिए तैयार हो गए हैं । इस खुशी में सखियों ने पांडे जी पर लड्डुओं से बरसात कर दी । जिसे बरसाना में पांडे लीला के नाम से जाना जाता है। प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है ।

Ads Middle of Post
Advertisements
IMG 20230227 WA0028

बृज में होली का अपना एक अलग ही महत्व है बृज की होली सद्भाव प्रेम का संदेश देने वाली एक प्राचीन परंपरा है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना नंदगांव इस होली को देखने के लिए आते हैं 27 फरवरी को सुबह फाग आमंत्रण महोत्सव शाम को लड्डू होली लीला का आयोजन किया गया 28 फरवरी बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी 1 मार्च को नंदगांव में लठमार होली होगी।

IMG 20230227 WA0025

संवाददाता- कन्हैया शर्मा, मथुरा

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.