
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिये आर्थिक घोषणा – 20 लाख करोड़ की, ये भारतीय जीडीपी का मात्र 10 प्रतिशत है। नाराज जनता को मनाने वाला लगा भाषण
सत्यम् लाइव, 14 अप्रैल 2020, नई दिल्ली।। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत जनता को स्पीच करते हुए कहा कि कहा कि कल से आपको वित्त मंत्री द्वारा 20 लाख करोड का पैकेज आपको बतायेगीं। आत्म निर्भर के पैकेज पर पॉच स्तम्भ बताये साथ ही आत्म निर्भरता के ये पैकेज कुटीर उद्योग, लघु उद्योग, गृह उद्योग सहित मध्यम परिवार के लिये भी उसमें योजना बनाई गयी है। अपने भाषणा में सभी श्रमिक सहित समस्त सब्जी लगाने, गरीब से गरीब किसी भी प्रकार के मनुष्य के लिये इस प्रावधान में योजना बनाई गयी है। लोकल को अपना जीवन मंत्र बनाने को कहा साथ ही कहा कि कभी ग्लोबल सामान के भी, लोकल ही हुआ करता था। आज सभी भारतीय से कहा कि अब आपको लोकल सामान खरीदने को कहा तथा साथ में सबको प्रचार करने का अनुरोध किया। सबसे बडी बात ये सभी कह रहे हैं कि कोरोना लम्बे साथ तक हमारे साथ रहने वाला है अत: मास्क पहनने को कहा साथ ही अपने भाषण के प्रारम्भ में वासुदेव कुटुम्बकम् की बात करी तो दूसरी तरफ सोशल डिस्टिेसिंग का पालन करने की भी बात करी और अपने भाषण के अन्त में सभी को स्वस्थ रहने की शुभ कामनाऐं भी दीं।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Leave a Reply