नई दिल्ली, 20 जनवरी 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपने समर्थक के साथ भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि अशोक तंवर ने 18 जनवरी को AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अशोक तंवर हिसार से लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने बीजेपी का दामन थामा है. नई दिल्ली के पार्टी कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में अशोक तंवर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान सीएम खट्टर ने बीजेपी का पटका पहनाकर अशोक तंवर का स्वागत किया. इसके साथ ही अशोक तंवर के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के विस्तार के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण दिन है. अशोक तंवर आज हमारी पार्टी में शामिल हुए है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि सबको सम्मान मिलेगा. भले ही यह कांग्रेस पार्टी में रहे हो. लेकिन यह मेरे भांजे लगते है. क्योंकि इनकी माता का और मेरा गांव एक ही है. उस नाते से पहले भी मिलते रहे वो बात अलग है कि मैं हम अलग-अलग पार्टी में थे. लेकिन मुझे उस समय बहुत कष्ट हुआ जब कांग्रेस पार्टी में रहते हुए इनके ऊपर हमला तक किया गया. वो भी कांग्रेस पार्टी को लोगों ने. उस दिन मुझे लगा कि इनकी चिंता करनी चाहिए.
तब मैं इनका हालचाल पूछने गया तो उस समय बहुत से लोगों ने कहा कि आप इनको अपने साथ क्यों नहीं बुला लेते, इसपर उन्होंने कहा कि हमारा तो बहुत खुला घर है, दरवाजे सबके लिए खुले है, किसी का मन करें तभी उसे आना चाहिए. अगर हम जबरदस्ती ले जाएं और किसी का मन ना लगे तो दिक्कत आएगी. साल 2022 में इनकी ट्रेन (अशोक तंवर) कांग्रेस से तो चल पड़ी थी लेकिन कांटा बदलने की वजह से जो ट्रेन बीजेपी में पहुंचनी थी वो गलती से आम आदमी पार्टी में पहुंच गई.इसके बाद इन्होंने देश के वातावरण को देखते हुए बीजेपी में शामिल होने का विचार किया और मैंने उनका स्वागत किया. आज वो दिन आया कि उन्होंने अपने सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के साथ बीजेपी ज्वॉइन की.
पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश बदला है. देश की एकता को लेकर अब बड़े पैमाने पर काम हुआ है, करोड़ों लोगों का भाग्य बदले, उनका जीवन स्तर ऊपर उठे, देश दुनिया में शीर्ष पर पहुंचे इसके लिए पूरे टीम के रूप में जो काम हुआ है उससे मैं और मेरे सभी साथी प्रभावित हुए. विकास की यात्रा में देश जब 2047 में 100 साल पूरे करेगा, तब दुनिया के शीर्ष पर भारत होगा. हमारा गौरव, हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता पूरी दुनिया में छा जाए. हर एक देशवासी को मौका मिले कि वो अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए अहम योगदान देश की तरक्की में दे. ऐसी हमारी कामना है. अशोक तंवर ने कहा 2024 के अंदर लोकसभा में सभी रिकॉर्ड हम पार करेंगे और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
Leave a Reply