सत्यम् लाइव,5 सितम्बर 2023, नई दिल्ली ।। एशिया कप का 16वां संस्करण एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जा रहा है। यह एक वनडे फॉर्मेट खेल है। एशिया कप 30 अगस्त 2023 से शुरू हो चुका है। जिसमें कुल 13 मैंच खेले जायेगें। इन 13 मैंचो में 4 पाकिस्तान में और बाकी मैंच श्रीलंका में खेले जायेगें।
इस सीरीज मे टीमों को दो समूह में बाॅटा गया है। समूह क में भारत ,नेपाल और पाकिस्तान है। तो वहीं दूसरे समूह में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है। अभी तक 4 मैंच खेले जा चुके है। तीसरा मैंच भारत और पाकिस्तान के बीच था पर बारीश के कारण रदद् हो गया।तो वहीं 4वां मैंच रविवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया । जिसमें बांग्लादेश ने यह मैच 89 रनों जीत लिया है। वहीं इस सीरीज का 5वां मैच भारत और नेपाल के बीच 4 सितम्बर को खेला जायेगा। मंसूर आलम
Leave a Reply