सत्यम् लाइव, 11 मार्च 2023, उप्र।। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चल रहे तीन दिवसीय आयुर्वेद महाकुंभ सम्मेलन का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जो हमने सोचा नहीं नहीं था आज भारत कहां पहुंच चुका है। नकारात्मक सोच वाले हमेशा रहे है। इतिहास में काला अध्याय था लेकिन अब इमरजेंसी का समय नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता कर्फ्यू लगाकर महामारी पर नियंत्रण किया। जिसकी पूरी दुनिया ने प्रशंसा की है।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने अपने संबोधन में आयुर्वेद के महत्व के जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेद का महत्व लोगों ने समझा। आयुर्वेद में अब लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आयुष मंत्रालय की तरफ से देश भर में हर साल पांच आयोजन होते हैं, यह चौथा आयोजन मेरठ में हो रहा है इसमें शामिल होने वाली 50 आयुर्वेदिक कंपनियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस मौके पर सीएम योगी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री विधायक मौके पर मौजूद रहे।
—- Sunil Shukla
Leave a Reply