सत्यम् लाइव, 13 जनवरी, 2023, दिल्ली।। भारत सरकार चावल के निर्यात पर 2022 में जो बंदिशों लगा दी थी। उसको वापस लेने का मन बना रही है। घरेलू बाजार में चावल की बढ़ती कीमतों के स्थिर करने तथा सप्लाई की गुणवत्ता में सुधार आ सकते की शर्तो के साथ पुनः चावल को एक्सपोर्ट करने पर विचार सरकार बना रही है। साथ ही सरकार अपने स्टॉक से भी खुले बाजार में चावल बेचने पर भी विचार कर रही है।
प्राप्त सूचना सूत्रों के अनुसार सरकार के पास चावल का पर्याप्त मात्र में है ऐसे में सरकार अब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से चावल उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। पूरी दुनिया में लगभग 40 प्रतिशत चावल भारत से जाता है। भारत सरकार चावल अब निर्यात पर लगे प्रतिबन्ध को वापस ले सकती है जिससे दुनियाभर में चावल की कीमतों में कमी आ सकेगी। खाद्य महंगाई में कमी आने के बाद सरकार गंभीरता से इस मुद्दे पर विचार कर रही है।
2022 के सितंबर माह में व्हाइट एवं ब्राउन चावल के निर्यात पर लगभग 20 प्रतिशत निर्यात टैक्स लगाने का फैसला लिया था जिससे निर्यात का चावल महंगा हो गया था। साथ ही सरकार ने टूटे हुए चावल के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगा दी थी। एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार से एक्सपोर्ट लिमिट को समाप्त कर 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी को भी हटाने का अनुरोध करेगी। साथ ही एक मिलियन टन टूटे चावल के एक्सपोर्ट की इजाजत भी मांगने वाली है।
सुनील शुक्ल