सत्यम् लाइव, 7 सितंबर 2023, योगेश कुमार सोनी (पूर्वी दिल्ली): शाहदरा जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा ने बैंक का 118वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर ग्राहकों को बुलाया बैंक इतिहास की चर्चा की जिसमें यह बताया गया कि बैंक की स्थापना मुंबई(बोम्बे) में 7 सितंबर 1906 को हुई थी व बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक रामनरेन रुइया थे। आज बैंक ऑफ इंडिया की पांच हजार से अधिक शाखाएं है और साडे पांच हजार से अधिक एटीएम है और करोड़ों लोगों ग्राहकों के खाते हैं। इसके अलावा हर तरह के लोन देकर ग्राहकों का विश्वास बना हुआ है।
शाहदरा जीटी रोड की शाखा बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी शाखाओं में से और इसे लगभग पांच दशक होने को जा रहे हैं इस मौके पर मैनेजर अर्पित शाह ने ग्राहकों से अपने अनुभव को साझा करते हुए बैंक की कार्यशैली को बताया। वहीं तमाम ग्राहकों ने बैंक स्टॉफ की प्रशंसा करते हुए बैक से जुड़े रहने का आश्वासन दिया।बैंक स्टॉफ देवेन्द्र यादव की कार्यशैली की खूब प्रशंसा हुई। मैनेजर अर्पित शाह ग्राहकों के साथ केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जिससे बैंक मे एक पारिवारिक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान सभी बैंक अधिकारियों ने कहा कि हम आपकी सभी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास कर आपके साथ सदैव जुडे रहेंगे।
Leave a Reply