3 जून 2023, सत्यम् लाइव, दिल्ली।। दिल्ली के शाहदरा की सड़कों पर आज रातों-रात पोस्टर लगे हुए मिलने के पश्चात् जब भूतपूर्व रोहताश नगर विधायक सरिता सिंह जी की आई डी से जॉच की तो ज्ञात हुआ कि पोस्टर पर वही लिखा गया है जो श्रीमती सरिता सिंह जी ने अपने ट्वीटर एकाउण्ट पर लिखा है।
ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन के ख़िलाफ़ बड़ा खुलासा लाइव । विधायक जितेंद्र महाजन ने व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की जब व्यापारी ने विधायक को पैसे देने के लिए मना किया तो विधायक जितेंद्र महाजन ने चलवाई गोली। व्यापारी ने परेशान होकर जितेंद्र महाजन के खिलाफ कराई FIR. सुनील शुक्ल
Leave a Reply