सत्यम् लाइव, 24 दिसम्बर 2023, राहुल वशिष्ठ, बिहार : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप जमानत पर 9 महीने बाद जेल से हुए रिहा, मनीष कश्यप बिहार के पटना की बेउर जेल में बन्द थे। मनीष कश्यप की रिहाई से पहले उनके समर्थक भारी संख्या बेउर जेल के बाहर इकट्ठा हो गए। मनीष कश्यप के बाहर आते ही उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया|
पटना हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद ही यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा किया गया। मनीष कश्यप पहले तमिलनाडु मदुरई जेल जेल में बंद थे। जिन्हें केस की सुनवाई के लिए पटना लाया गया जिन्हें बाद में फिर तमिलनाडु ले जाना था परंतु पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद मनीष को बिहार की बेउर जेल में रखा गया |
मनीष कश्यप जेल से बाहर निकलते ही भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ घिरे नजर आए, मनीष कश्यप की रिहाई से उनके समर्थकों में भारी खुशी हर्षोल्लास का माहौल था| जेल से बाहर निकलते ही मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर निशाना सादा और कहां की बिहार में कंस की सरकार चल रही है, मुझे यह जो सजा मिली है यह किसी पुलिस या कोर्ट ने नहीं दी बल्कि बिहार के नेताओं ने मुझे यह सजा दी है. मुझ पर एन.एस.ए जैसा संगीन आरोप लगाया गया जिसे बाद में कोर्ट ने हटा दिया।
मनीष कश्यप ने अपने समर्थको से कहा कि मैं आपके भरोसे को कभी नहीं तोडूंगा और जो भी आप ने मुझ पर भरोसा किया उसे में हमेशा कायम रखूंगा और आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा,मनीष कश्यप ने कहा कि जो भी होना है मेरे साथ वह होकर रहेगा परंतु मैं आप सब की मदद से बिहार को बदलना चाहता हूं।
राजनीति मे आने के सवाल पर मनीष कश्यप ने कहा कि जो होना होगा वो होकर रहेगा,में आप सब के बीच में रहकर फिर बिहार की भलाई के पत्रकारिता करूंगा मेरा उद्देश्य सिर्फ बिहार को बदलना है.
Leave a Reply