सत्यम् लाइव, 28 फरवरी 2023, महाराट्र।। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक अरबपति बिल गेट्स का मुम्बई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक का दौरा 28 फरवरी को को हुआ। मुख्यालय पहुंच कर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से मुलाकात की। आरबीआई ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि ‘बिल गेट्स ने आज आरबीआई के मुंबई ऑफिस आए और गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ कई मामलों पर चर्चा की’’ गौरतलब है कि बिल गेट्स भारत में स्वास्थ्य और शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बिजनेस के मौके तलाशने के लिए भारत की यात्रा पर हैं।
आरबीआई गवर्नर से मुलाकात के दौरान बिल गेट्स ने वित्तीय समावेशत ‘फाइनेंशियल इंक्लूजन’ भुगतान प्रणाली, माइक्रो फाइनेंस और डिजिटल लैंडिग को लेकर चर्चा की। गेट्स कल यानी 1 मार्च को भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगें। जी20 के तहत उनसे भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करेंगे।
शक्तिकांत दास ने बिल गेट्स को एक किताब भी भेंट की। भारत में बिजनेस की इच्छा जाहिर करने वाले बिल गेट्स ने 27 फरवरी को ट्वीट पर िलखा कि ‘‘किसी भी और देश की तरह भारत के पास सीमित संसाधन हैं लेकिन इस देश ने दिखाया है कि कैसे बाधाओं के साथ भी तरक्की की जा सकती है।’’
भारत की प्रगति काफी सराहनीय है, देश की शिशु मृत्यु दर गिरी है, वे नई वैक्सीन लेकर आए हैं और स्वास्थ्य सेवाओं की कवरेज बढ़ी है। हालांकि, अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। भारत का मॉडल पूरी दुनिया की मदद करेगा। मुझे यहां की ऊर्जा और तरक्की होते देखने अच्छा लगता है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply