सिम लगे स्मार्ट मीटर लगने से सरगुजा में बिल रिडर की हड़ताल जारी

सत्यम् लाइव, 4 जुलाई 2023, छत्तीसगढ़।। डिजिटल दुनिया में स्मार्ट मीटर की योजना को वित्त वर्ष से प्रारम्भ किया जा चुका है इन मीटर की सबसे बड़ी विशेषता जो बताई जा रही है वो है बिजली की चोरी रोकी जा सकेगी, आवश्यकता अनुसार ही उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल करेगा अन्यथा रिचार्ज समाप्त हो जाने पर बिजली की सप्लाई समाप्त हो जायेगी। कहने का अर्थ इतना सा निकलता है कि बिजली की खपत को देखकर ही बिजली का इस्तेमाल करने से बिजली का संकट समाप्त होगा।

सिम के माध्यम से इस स्मार्ट मीटर को अब एडवांस पेमेन्ट करके रिचार्ज कराना होगा ये नहीं बताया जा रहा है। अभी तक विद्युत विभाग अपना पैसा खर्चे करके आपको एक दो माह बाद आपसे पैसा लेती थी परन्तु अब आपको मोबाइल की तरह इसे रिचार्ज करवाना होगा वो भी एडवांस में फिर जैसे ही एडवांस पैसा आपके सिम में समाप्त होता है वैसे ही पंखे की हवा खाना बन्द हो जायेगी।

जी हॉ! पैसा खत्म होते ही बिजली कट। छत्तीसगढ़ में ये प्रयोग प्रारम्भ हो चुका है जिसके कारण बिजली रिडिंग लेने वालों ने हड़ताल कर रखी है और उनकी मॉग है कि इस मीटर से बेरोजगारी बढ़ेगी इसी कारण से बेरोजगारी नहीं बढ़ेगी इसकी गारंटी ली जाये। अभी लगे हुए स्पॉट मीटर की रिडिंग लेने के पश्चात् जो काम उनके पास है वो सच में इससे समाप्त होगा। छत्तीसगढ़ में इस कार्य के पूरा होने के साथ ही पूरे देश में ये योजना प्रारम्भ की जायेगी।

Ads Middle of Post
Advertisements

इस हड़ताल में अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र के नागरिकों के लिये नई समस्या आने की शांका भी बताई जा रही है कि उनका बिल न जमा होने पर विद्युत विभाग जो उनके ऊपर ब्याज लगाकर पैसा वसूलता है वो बिल बढ़कर गया तब एक नयी समस्या को नागरिक भुगतने का शंका जता रहा है।

सुनील शुक्ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.