सत्यम् लाइव, 25 जनवरी 2023, दिल्ली।। भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी आ रही है। इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। तथा दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में खेला जाएगा जबकि तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जायेगा और चौथा इस श्रृंखला का अन्तिम मुकाबला 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में होगा।
साथ ही टेस्ट सीरीज के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच में 3 वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेती जायेगी। पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई में दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्नम और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होना तय हुआ है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों टैस्ट मैच तथा 3 वनडे मैचों में कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस टेस्ट मैच तथा वनडे में दोनों ही टीमों की तैयारियों जोरों पर है। भारतीय टीम को अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया से मजबूत चुनौती मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
मंसूर आलम
Leave a Reply