सक्षम उत्तर पश्चिम क्षेत्र ई- मीटिंग का समापन—-

सत्‍यम् लाइव, 22 मई 2020, दिल्‍ली | आज सुबह 9बजे गूगल मीट ऐप के माध्यम से सक्षम उत्तर पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत ब्रज, मेरठ प्रांत, उत्तराखंड प्रांत के कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, महिला प्रमुख, सह महिला प्रमुख ,कार्यालय प्रमुख ,सह कार्यालय प्रमुख की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग का संचालन डॉ मुरली सिंह सह सचिव सक्षम मेरठ प्रांत ने किया मीटिंग के शुभारंभ में श्री मुकेश रस्तोगी सचिव मेरठ प्रांत ने सक्षम संगठन मंत्र के माध्यम से मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारियों से संगठन मंत्र को उच्चारण कर कर मीटिंग का शुभारंभ करवाया |

सर्वप्रथम मीटिंग में संगठन में क्या-क्या कार्यक्रम करने हैं इस पर विशेष रूप से मेरठ प्रांत के सचिव श्री मुकेश रस्तोगी ने विस्तार से चर्चा की उसके उपरांत माननीय श्री ललित पंत सचिव उत्तराखंड प्रांत ने विस्तारपूर्वक सक्षम संगठन को किस प्रकार से मजबूत और उसका विस्तार दिव्यांग जनों के बीच में किया जाए इस विषय पर चर्चा की उपस्थित पदाधिकारियों को दिव्यांगों के विषय में पूर्ण जानकारी दी इसी क्रम में ब्रज प्रांत के सचिव श्री ललित मोहन कुलश्रेष्ठ ने सरकार के माध्यम से व स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से दिव्यांगों के बीच में हम किस प्रकार का लाभ दिया जा सकता है उसके विषय में पूर्ण रूप से चर्चा की और सक्षम के उपस्थित पदाधिकारियों को जागरूक किया कि हमें क्षेत्र में जनता के बीच में दिव्यांगों के प्रति किस प्रकार से कार्य करने हैं और संगठन को किस प्रकार से आगे बढ़ाना है इस विषय पर चर्चा की गई |

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एंव उतर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी माननीय श्री राम कुमार मिश्रा जी मीटिंग मे उपस्थित पदाधिकारियों को आज के एजेंडे पर चर्चा की कि महिला प्रमुख,सह महिला प्रमुख का क्या दायित्व है और उनको क्या- क्या कार्य करना है विषय पर पूर्ण रूप से चर्चा की इसी क्रम में कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष कार्यालय प्रमुख ,सह कार्यालय प्रमुख का क्या कार्य है और क्या कार्य करना है जैसे कि कार्यालय प्रमुख को जब तक कार्यालय नहीं है वह अपने निवास स्थान पर कार्यालय आरंभ कर सकते हैं

Ads Middle of Post
Advertisements

संगठन पर पूर्ण चर्चा करने के उपरांत महिला प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए कहा की अधिक से अधिक बहनों की सूची बनाये ताकि क्षेत्र स्तीरय वैठक राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी द्वारा जून में कराई जा सके माननीय मिश्रा जी ने 24 तारीख में तीनों प्रांतों की कार्यकारिणी की ई- मीटिंग का आयोजन 10 बजे 11बजे तक उत्तराखंड प्रांत,ब्रज प्रांत 11बजे 12बजे तक एवं मेरठ प्रान्त अपराह्न 4बजे शाम को होगी उसमें भी विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी अंत में कल्याण मंत्र के उच्चारण के द्वारा माननीय श्री ललित पंत जी सचिव उत्तराखंड प्रांत व श्री ललित मोहन कुलश्रेष्ठ जी सचिव ब्रज प्रांत ने मीटिंग का समापन किया मीटिंग में श्री कुलदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष मेरठ प्रांत ,श्री प्रवीन जैन सह कोषाध्यक्ष मेरठ प्रांत, श्रीमती आरती गुलिया महिला प्रमुख मेरठ प्रांत, श्री राजवीर गुलिया सह कार्यालय प्रमुख , श्रीमती कादम्बिनी कौशिक महिला प्रमुख मेरठ प्रांत,श्री गौरव गोयल कोषाध्यक्ष उत्तराखंड प्रांत, एंव सह सचिव सह सचिव श्रीमती निशा गुप्ता महिला प्रमुख उत्तराखंड प्रांत, श्रीमती दीपा ढोंढियाल सह महिला प्रमुख उत्तराखंड प्रांत, श्री सत्येन्द्र सिंह सिंह सह कोषाध्यक्ष उत्तराखंड प्रांत,श्री संजय कोशिक अध्यक्ष ब्रज प्रांत ,श्री हरी ओम गुप्ता कोषाध्यक्ष ब्रज प्रांत,श्री अनमोल सह कोषाध्यक्ष ब्रज प्रांत, श्रीमती मनोकामिनी महिला प्रमुख ब्रज प्रांत, डॉक्टर वन्दना सक्सेना सह महिला प्रमुख ब्रज प्रांत, श्रीमती किरण सक्सेना सह महिला प्रमुख ब्रज प्रांत,श्री राकेश माहेश्वरी कार्यालय प्रमुख ब्रज प्रांत आदि पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित थे |

अंत में सभी का आभार मिश्रा जी ने कियाऔर 24 मई 2020 की बैठक की तैयारी में लगने का आग्रह किया आयोजक डाक्टर मुरली सिंह सह सचिव सक्षम मेरठ प्रांत होगें |

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.