सत्यम् लाइव, 4 अप्रैल 2023, दिल्ली।। कोरोना के लगभग 4 हजार के मामले आए हैं। दिल्ली में 429 मामले, पॉजिटिविटी रेट 16.09% पर है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के लगभग 60% मामले XBB.1.16 वैरिएंट के हैं। ये वैरिएंट कोरोना के ओमिक्रॉन का एक नया सबवैरिएंट में अमीनो एसिड और न्यूक्लियोटाइड स्पेस पर म्यूटेशन होता है जो इसे टीकाकरण और वायरस के पिछले वैरिएंट से प्राप्त हाइब्रिड इम्यूनिटी से बचने की क्षमता देता है। इस वजह से ये लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
न्यूक्लियोटाइड न्यूक्लिक एसिड के निर्माण खंड है जो डीएनए और आरएनए बनाने के लिए में काम करते हैं, दोनों पृथ्वी के सभी जीवन-रूपों के भीतर आवश्यक बायोमोलेक्यूल्स हैं। आप इसके लक्षणों के बारे में जानें और पहचानकर आप इससे बच सकते हैं।
XBB.1.16 वैरिएंट के लक्षण
– पेट में परेशानी।
– लंबे समय रहने वाली खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिरदर्द
– 60 घंटे से अधिक समय तक बुखार
बचाव के लिए क्या करें-
– खासकर सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना शुरू करें
– भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें
– अपने पास हैंड सैनिटाइजर रखें और अपने हाथों की साफ-सफाई करते रहें।
– बूस्टर डोज नहीं लिया है तो लें।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply