दिल्लीः CBSE पेपर लीक मामले उलझता जा रहा है. अब तक पुलिस लीक मामले को सुलझा नहीं पाई है पुलिस लागातार लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक पेपर लीक कैसे हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है. सीबीएसई के 10वीं के गणित और 12वीं के इकॉनमिक्स के पेपर लीक मामले में अबतक क्या हुआ यहां जानिए.
बीएसई अध्यक्ष दिल्ली में ही हैं. आज सुबह जावडेकर के साथ बैठक में मौजूद रहीं. शिक्षामंत्री जावड़ेकर ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने इसे ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया.
पेपर लीक की घटना के बाद सीबीएसई हरकत में आ गई है. अब स्कूलों में ही प्रिंट आउट निकालने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली के कई स्कूलों में इस बाबत मोक ड्रिल की गई. स्कूलों को भेजे गए कोड और उसके बाद पेपर का प्रिंट निकाला गया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुकबंदी के जरिये निशाना बनाते हुए कहा, ‘‘ हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है.’’
कांग्रेस ने जावड़ेकर और सीबीएसई की प्रमुख अनीता कारवाल के इस्तीफे की मांग करती है और इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच की मांग की.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हुए जावड़ेकर कहते हैं, “इस घटना के बाद मैं सो नहीं सका. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
इस मामले में विक्की नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर चलाता है. उसके कोचिंग का नाम विद्या कोचिंग सेंटर है.
Leave a Reply