सत्यम् लाइव, 16 जून 2020, दिल्ली।। एक तरफ पूरी धरती पर कोरोना फैला हुआ है तो दूसरी तरफ प्रकृति भी अपना खेल खेल रही है। कोरोना केे बीच ही अब तक 2 चक्रवात के साथ लगभग 11 बार भूकम्प के झटके आ चुके है। आज फिर सुबह 7 बजे तजाकिस्तान समेत आस-पास के इलाकों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं इसका रिक्टर सबसे ज्यादा तेज 6.8 रहा है। बताया गया है कि इसका केंद्र राजधानी दुशान्बे से 341 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में रहा। इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला। घाटी में झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आये। पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में भी भूकम्प केे झटके आ रहे हैं। इस 6.8 रिक्टर पर यदि बात करे तो ये रिक्टर मकान गिराने केे लिये पर्याप्त और ऊपर वाले मंजिल को तो बहुत नुकसान पहॅॅुॅचा सकता है। इमारत की नींव में दरार डाल सकती है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply