सत्यम् लाइव, 10 अगस्त 2020 दिल्ली।। एक तरफ बढते विकास के कदम में सब कुछ ऑनलाइन पर जोर दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रकृति ने स्वयं को भी अपनेे विचारों की कसौटी में बॉधकर विकास की धारणा बनवाता चला जा रहा है। पूरा देश जब चक्रवात के बाद बाढ की चपेेट में है तब उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग जिले के सिरवाड़ी में, रविवार की देर रात बादल फटने से गांव के कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया और गॉव को एक खतरनाक आपदा में फंसा दिया है इतना ही नहीं आसपास के खेत खलियान में खडी फसल चौपट करने के लिये मलबा वहॉ भी घुस गया जिसकी वजह से काफी बडी मात्र में नुकसान हुआ है। बादल फटने की घटना से अगल बगल के गांव तक में फिलहाल भय का माहौल बना हुआ है मलबे के कारण कई ग्रामीणों के घर और गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कल ही एक बटन दबाकर पैसा भारत के किसानों के खातों में पहुॅचाया गया है आज ही रूद्र रूपी पानी किसानों की पासबुक सहित बैकों तक में घूस कर बिजली तक को बन्द करा दिया है। भारत के कई प्रदेशों में सड़क, रेल व संपर्क मार्ग, भोजन-पानी, पेयजल नहीं और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त परन्तु विकास ऑनलाइन जारी है। एक क्लिक मात्र में बैंकों मेें पैसा पहुॅॅॅॅॅॅचाया जा रहा है प्राकृतिक आपदा का रूख सुनने मात्र से रूह कॅप जाती है जिस पर गुजरती है उसे पूरेे विकास के परिणाम समझ में अपने आप आ जाते होगें।
सुनील शुुुुुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.