सत्यम् लाइव, 16 अगस्त 2023, आगरा: नारी दर्पण चैरिटेबल सोसायटी के तत्वावधान में रविवार 13 अगस्त 2023 को 7 स्पाइसेज एंड रेस्टोरेंट एवी प्लाजा कारगिल अध्यक्ष राजेश्वरी बघेल के द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि मधु बघेल वशिष्ठ अतिथि प्रीति योगेंद्र उपाध्याय रही सर्वप्रथम सरस्वती वंदना श्रेया बघेल द्वारा की गई कार्यक्रम में राधा कृष्ण की प्रस्तुतियां रही व तीज क्वीन चुनी गई तंबोला डांस प्रतियोगिता मल्हार प्रतियोगिता वह सावन के गीत सभी कलाकारों को उपहार दिए गए।
लकी ड्रा सोसाइटी के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश्वरी बघेल रीता बघेल उपाध्यक्ष ज्योति चौहान सचिव व सभी सदस्य मीना नीलू धाकरे, रीना सिंह जी, निशा धाकरे नीलम पाल, संगीता बघेल, अनीता सिंह , ज्योतिचंदेल, निर्मला बघेल , नीरज दीक्षित सुधा पचौरी , रागिनी जैन, राखी शर्मा, रश्मि शर्मा , मंजू यादव , श्रेया बीना बघेल, संध्या शर्मा, पूजा शर्मा, रैना, बेबी , चित्राशी, कुसुमलता बघेल , विनीता , कल्पना शर्मा, रोमी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
संवाददाता शरद शर्मा (आगरा)
Leave a Reply