
सत्यम् लाइव, 1 जुलाई 2020, दिल्ली।। जम्मू कश्मीर में मंगलवार की रात्रि 11.32 बजे फिर 4.6 की तीव्रता से भूकंप आया। जिसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद वहां पर थोड़ी सी अफरातफरी थी, लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि गनीमत ये थी कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इस झटके के कारण थोड़ी देर लोगों के बीच दशहत का माहौल जरूर बन गया था। आपको बता दें कि घाटी में इस साल 6 बार भूकंप आ चुुुुका है।
सुनील शुक्ल 9717534480
Leave a Reply