सत्यम् लाइव, 13 दिसम्बर 2020, कोलकाता : ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं बांग्ला अभिनेत्री आर्या बनर्जी (#Arya Banerjee) की मौत के मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है|
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विख्यात सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थिति में अपने आवास पर मृत पाई गईं थीं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके बड़ी मात्रा में शराब पीने का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा, “डॉक्टरों ने उनकी हत्या की किसी भी तरह की आशंका को खारिज कर दिया है|”
पुलिस को उनके घर से शराब की कई बोतलें और खून के धब्बों वाले टिश्यू पेपर मिले. जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 33 वर्षीय अभिनेत्री ‘बीमार’ चल रही थीं और हृदय संबंधी समस्याओं समेत कई बीमारियों से ग्रसित थीं. शुक्रवार को उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसे संदेह हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी|
ये भी पढ़े :साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने किया सुसाइड
इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा तो अभिनेत्री को शयन कक्ष में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया. घरेलू सहायिका ने कहा कि बनर्जी अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं |
हिमांशु कुमार (संवाददाता)
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.