सत्यम् लाइव, 22 जून 2020 दिल्ली।। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में आयोजित होने वाली विजय दिवस की परेड में शामिल होने के लिये तीन दिन की यात्रा के लिये रूस रवाना हो गये हैं। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य के लिये आयोजित की जा रही है।

इस दौरान भारत-रूस अपने रक्षा और रणनीति पर भी वर्त्ता होगी और साथ ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 23 जूून को भारत, रूस और चीन के त्रिपक्षीय वर्त्ता विदेश मंत्री द्वारा की जायेगी। मॉस्को लगातार भारत और चीन के बीच तनाव को कम कराने के लिये मध्यस्थता कर रहा है। भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में झड़प के बाद बातचीत का सिलसिला फिर शुरू हो चुका है। सोमवार को एक तरफ सैन्य दल के कमांडर लेवल स्तर की मीटिंग हो रही है। यह मीटिंग लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन की तरफ मोलडो में हो रही है। इस बीच रूस ने भी दोनों देशों (भारत और चीन) के विदेश मंत्रियों के साथ त्रिपक्षीय बातचीत की पहल की है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक, यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 3 जून 2020 दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के करीब होगी। यह बातचीत उस वक्त हो रही है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद रूस गए हुए हैं। वहां भी चीन के अधिकारी मौजूद होंगे।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.