द्वारा: सुनील शुक्ल
सत्यम् लाइव, 11 जुलाई 2020, दिल्ली।। कोरोना वायरस के कहर पर आज दिल्ली सरकार ने विश्वविद्यालयों के लिये परीक्षा रद्द करके पिछले वर्ष केे अनुमान से या फिर कोई भी नये तरीके से विद्यार्थी को, डिग्री देेनेे के कहा दिया है। पर आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहा कि दिल्ली राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय हैं उनकी आगामी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और सभी बच्चों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा।
इसे भी पढे: भारतीय संस्कृति को पहचानो
दिल्ली केे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, सभी यूनिवर्सिटीज को फाइनल एग्जाम कैंसिल कर छात्रों को किसी भी नये पैमाने पर डिग्री जल्द से जल्द दे दी जायेगी। कोरोना वायरस के चलते एग्जाम लेना और डिग्री न देने से कई बच्चों को नौकरी जैसी समस्या का सामना न करना पडे इस कारण से ये निर्णय लिया जा रहा है। ये नियम सिर्फ दिल्ली यूनिवर्सिटीज केे विश्वविद्यालयों पर ही लागू होगा। सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली के अंदर आने वाली सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ के लिए केंद्र को निर्णय लेना है. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख निवेदन किया है कि दिल्ली सरकार जैसा फैसला देश की दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ के लिए भी लिया जाए”
इसे भी पढे: मिर्गी के दौरे 2 साल के बच्चों को भी कारण मोबाईल https://www.satyamlive.com/epileptic-seizures-also-cause-2-year-old-children/
Leave a Reply