सत्यम् लाइव, 28 जुलाई 2020, दिल्ली।। कल दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रेहडी पटरी वालों को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तकी की व्यापार करने की छूट दे दी है। लाॅकडाउन से जैसे-जैसे आनलाॅक की तरफ बढते जा रहे है, वैसे वैसे सरकार की तरफ से छुट मिलती जा रही है। दिल्ली सरकार ने रेहड़ी -पटरी वाले को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का व्यवसाय करने का समय दिया है। यह आदेश सोमवार को जारी किया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री आरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा की दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिससे उन्हे काम करन में कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने रेहड़ी और पटरी वालो के लिए विशेष आदेश जारी किया है। कोरोना महामारी और संक्रमण को रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन के चलते बड़े पैमाने पर छोटे स्तर के और व्यक्तिगत व्यवसाय प्रभावित हुएक्योकि मार्च से लाॅकडाउन के चलते सभी कुछ बंद हो चुका था। लोगो का काम ध्ंाधा पूरा ठप था । आय का कोई स्रोत ना होने के कारण लोगो के बीच पलायन करने के सिवा कुछ और चारा ना था । इस लाॅकडाउन के चलते सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है,तो वो दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर और रोजकमाने वाले रेहड़ी और पटरी पर बेचने वाले समान, जो रोज अपने रेहड़ी समान बेच कर अपने परिवार का खर्चा चला रहे थे। पर जैसे ही लाॅकडाउन हुआ इनका सबकूछ बंद हो गया । पर अब इस आदेश के बाद वे आज से अपना काम शुरू कर सकते है। साथ में मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की सभी को कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए सोशल डिस्टेेसिंग और अन्य सभी एहतियातन उपायों को सुनिश्चित करना होगा।उत्तरी दिल्ली नगर निगम जहांगीरपुरी से निगम पार्षद पूनम बागड़ी साप्ताहिक बाजार के दो प्रतिनिधि राजेश और कैलाश साहू के साथ मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल से मिलने पहुंची। ज्ञापन देकर उन्होंने यह मांग रखी कि साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोले जाने की अनुमति दी जाए।परन्तु अब तक सप्ताहिक बाजार पर कोई निर्णय सामने नहीं आया है।
मंसूर आलम
Leave a Reply