दिल्ली व्यापारी बाजार बन्द करने को हैं तैयार।
सत्यम् लाइव, 13 मई 2020, दिल्ली।। दिल्ली में लगातार कोरोना के मरीज बढ रहे हैं इसी से शुक्रवार की शाम तक ऑल इंडिया ट्रेडर्स से जुडे व्यापारियों में से अधिकतर का मानना है कि महामारी के इस दौर में जब दिल्ली के बाजारो को बन्द कर देना चाहिए। आशंका इस बात की है यदि बाजार खुली तो कोरोना संक्रमण और तेजी से बढेगें। इस सर्वे केे अनुसार 88 फीसदी से ज्यादा व्यापारियों ने कहा कि फिलहाल बाजार बन्द करने से कोरोना को रोका जा सकता है अत: बाजार बन्द कर देना ही उचित होगा। दूसरी छोटा व्यापारी बहुत परेशन है उसका तो साफ कहना है कि अगर बाजार बन्द हुई तो बीमारी से तो नहीं भूख से अवश्य मर जायेेगें।
- सभी व्यापारियों का मानना है कि दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
- करीबन 93% व्यापारियों ने कहा कि बाजार खुले हुए हैं इस वजह से भी कोरोना वायरस बाजार में भी फैलेगा।
- करीब 93% व्यापारियों ने माना कि दिल्ली में जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं वह कोरोना संक्रमण के लिहाज़ से उचित नहीं है।
- करीब 97% व्यापारियों ने माना कि वह चिंतित हैं की कोरोना पूरे बाजार में ना फैल जाए।
ऑल इंडिया ट्रेडर्स के इस सर्वे की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दे दी गई है। व्यापारी संघ का मानना है कि दिल्ली में हालात बहुत चिंताजनक हैंं और गंभीर है बाजार बंद करने के फैसले पर चर्चा होनी चाहिए।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply